जानिए क्यों RBI ने किया था इस बैंक को बैन

नई दिल्ली :रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आख़िरकार चार साल बाद IDBI Bank पर लगा बैन हटा दिया है, लेकिन इसके साथ ही RBI ने IDBI Bank के सामने कुछ शर्तें भी रख़ी हैं। RBI ने IDBI Bank को PCA Framework से बाहर तो कर दिया है, लेकिन कहा है कि बैंक कि मॉनिटरिंग जारी रहेगी। RBI ने जारी अपने बयान में कहा है ऐसा बैंक की करंट परफॉरमेंस को देखते हुए किया गया है।
क्या होता है PCA Framework
प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन एक पैरामीटर है जिस के अंडर कमजोर फिनांशल मैट्रिक्स वाले बैंकों की आरबीआई द्वारा डायरेक्ट निगरानी की जाती है। जो बैंक ये तीन पैरामीटर्स को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें इस में रख दिया जाता है। ये पैरामीटर्स हैं कैपिटल रेशियो, एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी।
ऐसे बैंकों पर लगता है PCA जो अपने इन्वेस्टर और कस्टमर्स को बेनिफिट पहुचाने में कमजोर साबित होते हैं।
और ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि वक़्त पड़ने पर डायरेक्ट एक्शन लेकर बैंक की माली हालत को बेहतर किया जा सके। RBI ने कहा, IDBI Bank ने PCA के सभी पैरामीटर्स को पूरा किया है जिस की वजह से इस पर से बैन हटा दिया गया है। लेकिन फिर भी बैंक की लगातार मॉनिटरिंग होती रहेगी । इस के साथ साथ RBI ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं जिसे बैंक ने फॉलो करने का वादा किया है।
ये भी पढ़े : जानिए SCIENCE की मदद से कहाँ हुई है बुद्ध की वापसी