जानें क्यूं है क्रिकेट इतिहास में युवराज के लिए आज का दिन बेहद खास

नई दिल्ली: सिंक्सर किंग कहे जाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह के लिए आज यानी 19 सितंबर बेहद ही खास दिन है। यूं कहें कि भारतीय टीम के क्रिकेट इतिहास का भी सबसे खास दिन है। दरअसल आज के ही दिन युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए थे।

युवराज के लिए बेहत खास दिन
भारतीय टीम और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज के लिए आज बेहद खास दिन है। युवराज सिंह आज से ठीक 13 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के मारकर क्रिकेट इतिहास में अपना जलवा कायम कर लिया था। युवराज का यह इतिहास आज भी कायम है।
6 छक्के मारने की वजह
युवी ने 6 छक्के तो लगाए थे। लेकिन 6 छक्के लगाने के लिए युवराज की एक वजह बताई जा रही है। वजह यह है कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान भारत और इंग्लैंड के मैच के बीच युवराज और इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच कहासुनी हुई। और उसके अगले ही ओवर में युवराज सिंह ने अपनी पूरा गुस्सा निकाल दिया। जिससे बताया जा रहा है कि युवराज के 6 छक्के मारने की असली वजह उनका गुस्सा ही था।
युवराज ने ऐसे किया याद
युवराज सिंह ने अपने इस खास दिन को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए याद किया।
ये भी पढ़ें: आज से शुरु हो जाएगी IPL 2020 की जंग, रोहित और धोनी होंगे आमने सामने