राहुल जी आप शादी कर लीजिए

लखनऊ। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने पार्टी वर्करों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मोहम्मद अनवर नाम के वर्कर ने कहा-‘राहुल जी, आप शादी कर लीजिए। क्योंकि कामयाबी में महिला का भी हाथ होता है। उसके बाद सब सही हो जाएगा।’ इस पर राहुल मुस्कुरा कर रह गए। बाकी वर्करों ने ताली बजा दी। राहुल गांधी की शादी को लेकर कई बार बातें पहले भी उठ चुकी हैं लेकिन इस तरह सार्वजनिक तौर पर शादी की बात पहली बार सामने आई है। राहुल पहले तो खिसियाए लेकिन बाद में मुस्करा कर बात को टाल गए।
राहुल के सामने ही वर्कर में चले लात.घूसे
दौरे के पहले ही दिन राहुल के प्रोग्राम में मारपीट हो गई। उनके सामने ही एक पार्टी वर्कर ने दूसरे पर ईंट से हमला कर दिया। राहुल वर्करों से मुलाकात के बाद ग्राम प्रधानों से मिलने अमेठी के सलोन गांव के आरएस इंटर कॉलेज पहुंचे थे।
जिस जगह पर प्रोग्राम हो रहा था, वहां से कुछ दूरी पर वर्कर भिड़ गए।
हुआ यूं कि एक वर्कर ने दूसरे के मुंह पर ईंट दे मारी। उसके मुंह से खून निकलने लगा। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। कांग्रेसी नेताओं ने बीच-बचाव किया।
बताया जा रहा है कि दोनों की गाड़ियां राहुल के काफिले में शामिल थीं।
उसी दौरान उनकी गाड़ियां आपस में भिड़ गई थीं। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।