कोहली ने करवाया अपनी दाढ़ी का इंश्योरेंस! साथी खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह का दिया रिएक्शन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, और खास बात है की यह वीडियो उनकी फिटनेस का नहीं बल्कि उनकी दाढ़ी का है जिसपर साथी खिलाड़ी भी जमकर मजे ले रहे हैं।
गौरतलब हो की विराट कोहली कई सालों से दाढ़ी रखते हैं और उनके ऊपर उनका ये लुक खासा शूट भी करता है। हाल ही में केएल राहुल ने एक वीडियो अपलोड किया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
इस बार केएल राहुल ने एक ऐसी वीडियो शेयर की है जिसमें कोहली का अपनी दाढ़ी के लिए प्यार दिखता है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान अपनी दाढ़ी का बीमा कराते नजर आ रहे हैं। राहुल ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, हाहा विराट कोहली मैं जानता था कि तुम अपनी दाढ़ी से प्रेम करते हो लेकिन दाढ़ी का बीमा कराने की खबर ने मेरी थ्योरी को पुख्ता कर दिया।
Haha, I knew you were obsessed with your beard @imVkohli but this news of you getting your beard insured confirms my theory. ?? pic.twitter.com/cUItPV8Rhy
— K L Rahul (@klrahul11) June 8, 2018
गौरतलब है कि आईपीएल 2018 के समय उन्होंने टीम साथी रवींद्र जडेजा के दाढ़ी काटने की चुनौती को भी खारिज कर दिया था। उन्होंन कहा था, माफ करना साथियों, लेकिन मैं दाढ़ी हटाने के लिए अभी तैयार नहीं हूं। हालांकि आपने अपने मेकओवर पर शानदार काम किया। बधाई हो।
वहीँ आईपीएल में विराट सेना में शामिल युजवेंद्र चहल ने भी इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया और लिखा की मैंने अभी सुना की कोहली ने अपनी दाढ़ी को नीलाम कर दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि इस लिजेंड खिलाड़ी और इसकी दाढ़ी की कहानी जारी रहेगी। वो इसके लेकर बहुत प्रोटेकटिव नजर आते हैं लेकिन मैं इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं।
Just heard @imVkohli got his beard insured. The story between the legend and his beard continues! Always seen him protective about it, but didn’t expect this. #ViratBeardInsurance
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 9, 2018