जानिए लालू के बेटे तेज ने कैसे मनाया क्रिसमस

पटना। एक ओर शक्रवार को बिहार के लोग जहां क्रिसमस मना रहे थे वहीं इस छुट्टी के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव घुड़सवारी करते नजर आए। तेज प्रताप अपने पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से निकलकर 5, देशरत्न रोड के आवास तक गए और घुड़सवारी का मजा लिया।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप ने घुड़सवारी के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी। बाद में उन्होंने संवाददाताओं से बस इतना कहा कि गाड़ियों से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। घुड़सवारी अच्छी चीज है। लोगों को साइकिल का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद भी अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पटना की सड़कों पर रिक्शा की सवारी करते नजर आते रहते थे।