CBI से बचने के लिए अरुण जेटली के पास आए थे लालू – सुशील मोदी

बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है. सुशील मोदी ने कहा कि जब झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव के पक्ष में फैसला दिया कि चारा घोटाले से जुड़े अन्य मामलों में अलग से मुकदमे की कोई आवश्यकता नहीं है तो सीबीआई इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई और इस दौरान लालू प्रसाद ने अपने दूत प्रेम गुप्ता को अरुण जेटली के पास भेजा. लालू प्रसाद के उस संदेशे में कहा गया कि आप सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने से रोकें. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इस मामले में मदद मिलती है तो ’24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा.’
सुशील मोदी ने कहा कि बाद में लालू यादव और प्रेम गुप्ता दोनों अरुण जेटली से मिले और नीतीश सरकार को गिराने की पेशकश की. हालांकि अरुण जेटली ने साफ तौर पर कह दिया कि हम सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकते क्योंकि यह एक स्वायत्त संस्थान है.
Bihar Deputy CM Sushil Modi: When CBI went to SC, Lalu sent his messenger Prem Gupta to Arun Jaitley, asking to not let CBI appeal to the SC in the case. He said that if they get help '24 ghante mein Nitish Kumar ka ilaaj kar dunga'. 2/3 pic.twitter.com/7PVCbaH8Zp
— ANI (@ANI) April 17, 2019
इससे पहले सुशील मोदी ने शनिवार को कहा था कि जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की आत्मकथा एक घटिया किताब है जो तथ्यात्मक गलतियों से भरी है. उन्होंने पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया था, ‘मैंने आत्मकथा पढ़ी है. यह एक घटिया किताब है.’