स्मार्ट सिटी (Smart City) की ‘सदैव दून’ योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में स्मार्ट सिटी की ‘सदैव दून’ योजना का शुभारंभ किया है

देहरादून: उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून (Dehradun) में स्मार्ट सिटी की ‘सदैव दून’ योजना का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत देहरादून को आदर्श स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ‘सदैव दून’ योजना के तहत लोगों को नागरिक और विभागीय सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। इसमें एक ऐसा पोर्टल भी Developed किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों की योजनाओं का फायदा एक साथ मिल सकेगा।
यह भी पढ़े: खेसारी लाल यादव की ‘मछरिया’ (Machariya) रिलीज, फैन हुए Crazy
ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic control)
इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे प्रदेश पर नजर रखी जा सकेगी। ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic control), क्राइम कंट्रोल समेत कई अलग-अलग कार्यों में फायदा मिलेगा।
पहाड़ो पर बसा उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत शहर देहरादून (Dehradun) दिल्ली से 230 किलोमीटर दूर “दून” की घाटी में बसा हुआ है। देहरादून का इतिहास कई सौ वर्ष पुराना है। 9 नवंबर साल 2000 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य को विभाजित कर जब उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया गया था, उस समय इसे उत्तराखण्ड की अंतरिम राजधानी बनाया गया। देहरादून पर्यटन, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है।
यह भी पढ़े: खेसारी लाल यादव की ‘मछरिया’ (Machariya) रिलीज, फैन हुए Crazy