जानें गुलाब जल के कई तरह के फायदे, पोषक तत्वों से होता है भरपूर

कॉटन बॉल को गुलाब जल में डुबोकर कुछ समय तक आंखों पर रखें। इसके अलावा गुलाब जल की कुछ बूंदों को आंखों में आई ड्रॉप की तरह भी डाला जा सकता है। यह आंखों को ठंडक पहुंचाने के साथ फ्रेश फील करवाता है।
काम का अधिक बोझ होने से थकान महसूस होना आम बात है। ऐसे में गुलाब जल आंखों को रिलेक्स फील करवाने के साथ थकावट दूर करने में मदद करता है।
गुलाब जल की कुछ बूंदें आंखों में डालने से जलन, खुजली और रेडनेस दूर होती है। साथ ही प्रदूषण के कारण आंखों में पड़ी धूल व मिट्टी साफ होती है।
गुलाब जल आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स यानी काले घेरों को कम करने में कारगर हैं।
रोजाना गुलाब जल को टोनर की तरह इस्तेमाल करें। यह चेहरे पर गुलाबी निखार दिलाने में मदद करता है।