जानें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के पैर में फ्रैक्चर होने पर क्या बोले ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। और अब उन्हें मेडिकल बूट पहनना होगा। बताया जा रहा है कि बाइडेन अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थी तभी उनके साथ यह घटना घटित हुई। बाइडेन के चोट लगने पर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ठीक होने की कामना की है।
बाइडेन के पैर में फ्रैक्चर
अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। इस बात की जानकारी उनके डॉक्टर ने दी। उनके डॉक्टर ओकोनर ने इसको लेकर कहा कि सीटी स्कैन से यह स्पष्ट हुआ है कि जो बाइडेन के पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर आ गया है। अब बाइडेन को कई हफ्तों तक पैदल चलने के लिए वाकिंग बूट की आवश्यकता पड़ सकती है। बता दें कि जो बाइडेन अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे। तभी उनका पैर फसल गया था। बाइडेन जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने की ठीक होनी की कामना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बिडेन के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद ट्वीट किया। और कहा कि बिडेन को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देता हूं।
Get well soon! https://t.co/B0seiO84ld
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 30, 2020
यह भी पढ़ें: कोरोना से भी खतरनाक है उससे होने वाली बीमारियां, ऐसे पाएं आराम