क्या आपको भी भूकंप का डर सताता है। दिन या रात में इस डर के कारण नींद नहीं आती। अगर ऐसा कुछ है तो अब आप बेफिक्र हो जाइये। क्योंकि चीन में एक ऐसा बेड तैयार किया गया है जो भूकंप से आपको पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। इसकी डिज़ाइन ऐसे बनाई गई है कि जैसे ही जमीन हिलेगी इस बेड में लगे दरवाजे अपने आप एक बॉक्स के रूप में बंद हो जाएंगे। और चाहे जितनी ऊँची बिल्डिंग गिरे आपको खरोंच भी नहीं आएगी। बल्कि आप की चैन की नींद में कोई खलल नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं इस बीएड में इतनी जगह बनाई गई है कि आप इसमें 10-12 दिन तक का खाना और पानी भी अपने साथ रख सकते हैं। तो फिर भूकंप को कहिये बाय-बाय. और इस बेड पर चैन से सोइये।
देखें वीडियो –
loading...