लीबिया: पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमले में 50 लोग मारे गए

जिल्टेन। लीबिया के पश्चिमी शहर जिल्टेन में एक हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत होने की खबर है।
विस्फोटक से लदा था ट्रक
शहर के मध्य हिस्से में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में विस्फोटकों से लदा ट्रक विस्फोटकर उड़ा दिया। यह पानी ढोने वाला ट्रक था। एक चश्मदीद ने बताया कि विस्फोट के वक्त प्रशिक्षण स्कूल के परिसर में करीब 300 लोग थे जो मुख्यत: तटरक्षक बल के कर्मी थे।
50 से 55 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अम्मार मोहम्मद अम्मार ने बताया कि 50 से 55 लोगों की जान चली गयी जबकि कम से कम 10 अन्य लोग घायल हुए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेंदारी
फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन देश में सत्ता में अपना प्रभाव बढ़ा रहे इस्लामिक स्टेट जिहादी संगठन कई आत्मघाती बम हमले कर चुका है। जिल्टेन के अस्पताल के प्रवक्ता मुअम्मर कादी ने बताया कि उनके अस्पताल में कम से कम 40 शव लाये गए हैं और 70 घायलों का इलाज चल रहा है।