LIVE: छुपकर बाहर आया पीड़िता का भाई बोला ‘हर तरफ पुलिसवाले, हमें बंधक बनाया’

हाथरस: हाथरस में प्रशासन की गुंडागर्दी किस स्तर पर हावी है ये इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है। हाथरस पीड़िता का भाई पुलिस से छिपकर किसी तरह से बाहर आके मीडिया के सामने आ गया. उसने कहा- पुलिसवाले गांव के चप्पे-चप्पे पर हैं. घरवालों को डराया जा रहा है, हमें बंधक बनाया गया है.
बता दें कल से ही प्रशासन ने पीड़ित परिवार के गांव में आवागमन प्रतिबंधित कर रखा है मीडिया समेत किसी के भी आने जाने पर रोक है.
ये भी पढ़ें : LIVE: पीड़ित परिवार से मिलने टीएमसी नेता पहुंचे हाथरस, पुलिस से धक्का मुक्की में गिरे नीचे
https://twitter.com/neerajawasthitm/status/1311971803099668482