‘रामायण’ के बाद अरुण गोविल, सुनील लाहिरी और दीपिका अन्य शोज और फिल्मों में भी काम किया, लेकिन राम, लक्ष्मण और सीता के किरदार उनके अंदर इस कदर रच-बस गए थे कि दर्शकों ने उन्हें किसी और रूप में स्वीकार ही नहीं किया।

अरुण गोविल ने बाद में सुनील लाहिरी के साथ मिलकर ‘राम लक्ष्मण प्रॉडक्शन कंपनी’ खोल ली तो वहीं दीपिका चिखलिया ने हेमंत टोपीवाला से शादी कर ली। हेमंत ऋंगार बिंदी और टिप्स ऐंड टोज़ कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हैं। दीपिका अपने पति की कंपनी में मार्केंटिंग हेड भी हैं। उन्होंने 1991 में वडोदरा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था।