#PathanKot एयरबेस में फिर धमाका

पठानकोट। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। मंगलवार सुबह जब सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तो अचानक एयरबेस से एक तेज आवाज से धमाका हुआ लेकिन अभी तक इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर मिलीं Made in Pakistan चीजें…
रक्षा मंत्री पहुंचे एयरबेस
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी पठानकोट का मुआयना करने एयरबेस पहुंचे। बता दें कि इस ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवादियों को मारा जा चुका है और सात जवान शहीद हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘चाय के बदले शहीद हुए सात जवान, अब तो देश पर ध्यान दो मोदी’…
यह भी पढ़ें: खुलासा: पाकिस्तान के सेना प्रमुख को पठानकोट हमले की थी जानका…
कई विकल्पों पर विचार कर रही सरकार
हमले के बाद मोदी सरकार पाकिस्तान के साथ आपसी रिश्तों को लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रही है। इसमें सबसे मुख्य बात 15 जनवरी को दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता को स्थगित करने का प्रस्ताव भी शामिल है।