लखनऊ: बिजली गिरने और ओला-बारिश से आठ लोगों की मौत, फसलों को बड़ा नुकसान

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बृहस्पतिवार की रात से ही अचानक मौसम बदल गया। कई जिलों में आंधी और बारिश हुई। शुक्रवार को भी दिनभर ऐसा ही दौर रहा। अवध के बाराबंकी, अमेठी व रायबरेली में ओले भी गिरे। इससे प्रदेश में कुल आठ लोगों की मौत हो गई। अवध में बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश के चलते फसलों का भी नुकसान हुआ। मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर और मेरठ में भी बारिश व बूंदाबांदी हुई। मौसम में बदलाव के कारण दिन के पारे में गिरावट होने से ठंड बढ़ गई।

सुल्तानपुर के हलियापुर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से छत्तीसगढ़ निवासी मजदूर पिता दिलीप (40) और पुत्र राजकुमार (15) की मौत हो गई। तीन अन्य झुलस गए। सुल्तानपुर के ही दूबेपुर और भदैंया में दंपती समेत पांच लोग झुलस गए। वहीं, अंबेडकरनगर केभीटी में खेत पर जा रही बच्ची निधि (12) ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया। सीतापुर के रेउसा में बिजली गिरने से जहां पोती क्रांति (10) की मौत हो गई। बाबा मनोहर बुरी तरह से झुलस गए। वहीं, लखनऊ के गोसाईंगंज में भी बिजली गिरने से सुनील वर्मा (45) ने दम तोड़ दिया।

शनिवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश के आसार, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
कहां-कितनी बारिश (मिमी में)
बहराइच: 10.4
मुजफ्फरनगर: 8.6
नजीबाबाद: 8.2
सुल्तानपुर: 7.6
मुरादाबाद: 5.0
अमेठी : 4.6