Lucknow : ट्विटर पर मार्मिक अपील, ‘मास्क कफ़न से छोटा है पहन लीजिये’

लखनऊ: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को भयंकर रूप से प्रभावित किया है. ऐसे में देश के राज्यों के जिले पूरी तरह से लॉक कर दिए गए हैं. 15 अप्रैल का दिन देश में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद एक साल में सबसे जयादा कोरोना संक्रमितों के मिलने के नाम पर दर्ज हो गया है. 2 लाख के करीब कोरोना संक्रमित देश में मिले हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटका और उत्तर प्रदेश सबसे प्रभावित जिलों में एक हैं. यहाँ कोरोना के सबसे जादा मामले मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हालत बेहद नाजुक है. यहाँ ऐसा शायद ही कोई इलाका होगा जहाँ कोरोना न पहुंचा हो.
Visuals of cremation ground at Bhaisakund near Gomti river bank in #Lucknow #COVIDSecondWave #COVID19India pic.twitter.com/P3T5oVSWsk
— Arvind Chauhan (@arvindcTOI) April 14, 2021
लखनऊ की हालत इस कदर ख़राब है कि न यहाँ मरीजों को हॉस्पिटल में जगह मिल पा रही, न शमशान में. शमशान में लम्बी कतार में मृत शवों को जलाया जा रहा. तमिरदार इस कदर परेशान हैं की न रोते बन रहा न थकते. उन्हें खुद है अपने करीबियों की अर्थी को आग लगाने के लिए लकड़ियाँ जुहानी पड़ रही. इसी बीच ट्विटर पर लखनऊ ट्रेंड कर रहा है. लोग खुद को और अपनों को बचाने की अपील कर रहे.
ट्विटर यूजर आयुष शुक्ल लिखते हैं, ‘लखनऊ इस नॉट सेफ, मास्क कफ़न से छोटा है पहन लीजिये’
#Lucknow
Lucknow is not safe ? pic.twitter.com/UNcxsBAzrI— Ayush Shukla (@Ayush_Shukla18) April 15, 2021
वहीँ एक दूसरे ट्विटर यूजर लिखते हैं
मुस्कुराइए कि आप #Lucknow में हैं। अब इस उद्घोषणा का क्या होगा ?
— sanjay sharma (@sanjay_sh23) April 15, 2021
एक दूसरे ट्विटर यूजर लिखते हैं ….
#lucknow
ख़ुद अपनी जान बचाइये अगर आप लखनऊ में हैं !
राजधानी लखनऊ की ये तस्वीर भयावह है , जनता को आत्मनिर्भरता का दिया संदेश शायद यही है !!सरकार चुनाव + आइसोलेशन में है !
जनता भाड़ में जाये इससे उनका कोई वास्ता नहीं #Lucknow #COVID19 #UttarPradesh pic.twitter.com/fEcc1mLocv— Journalist Nitin Vishwakarma (@NITIN_556) April 15, 2021
एक ट्विटर यूजर ने लिखा
Not only #Lucknow , it's appeal to all Indians ? pic.twitter.com/tlvjwCXIpU
— Kamal Nayan Mishra (@iamkamalnayan) April 15, 2021