लखनऊ बनेगी लक्ष्मण नगरी, भगवान श्री राम के छोटे भाई की बनेगी सबसे ऊंची प्रतिमा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अब कुछ अद्भुत होने वाला है। लखनऊ में भगवान श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण की 151 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लखनऊ (Lucknow) नगर निगम की कार्यकारी समिति ने इसे प्रभाव में लाने का फैसला लिया है।
मेयर ने दी जानकारी
लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया है कि, “मंगलवार को मूर्ति स्थापना को लेकर हई बैठक में कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से लखनऊ शहर की स्थापना करने वाले भगवान लक्ष्मण की मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। कार्यकारी समिति ने प्रतिमा बनाने में लगने वाले खर्च के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि को निर्धारित किया है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर हम परियोजना के लिए और अधिक राशि देने में संकोच नहीं करेंगे।”
ये भी पढ़ें: होली के दूसरे दिन थानों में खेली गई होली, मस्ती में उड़े रंग गुलाल
नगर आयुक्त ने कहा
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ में बनने वाली लक्ष्मण की प्रतिमा को कौन बनाएगा इसके लिए राजस्थान, लखनऊ और अन्य राज्यों के मूर्तिकारों से संपर्क किया जा रहा है और जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : होली के दूसरे दिन थानों में खेली गई होली, मस्ती में उड़े रंग गुलाल