बेखौफ हुए लखनऊ के बदमाश, चंदन नगर चौकी पर मचाया बवाल
वही गुरुवार की रात में लखनऊ के थाना आलमबाग की चंदन नगर चौकी पर दो गुटों में भारी बवाल होने का वीडियो वायरल हुआ है।

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) सिस्टम लागू किया गया था। लेकिन अभी तक अपराधियों में इसका कोई डर नहीं है। लखनऊ के बदमाश इतने बैखौफ हो गए है कि न थाने का डर है न पुलिस (Police) का। बीते बुधवार को विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर चौकी के सामने हत्या हुई थी। वही गुरुवार की रात में लखनऊ (Lucknow) के थाना आलमबाग (Alambagh) की चंदन नगर चौकी पर दो गुटों में भारी बवाल होने का वीडियो वायरल हुआ है।
@lkopolice के थाना आलमबाग की चंदन नगर चौकी पर दो गुटों में हुआ बवाल।पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक को बेरहमी से पीटा। pic.twitter.com/5bfUGGwPY3
— Rohit kumar | रोहित कुमार ?️ (@rohitboom) January 7, 2021
जानकारी के मुताबिक, थाना आलमबाग की चंदन नगर चौकी पर गुरुवार की रात को दो गुटों में बवाल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों से पता चला है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दो गुटों में भारी बवाल हुआ जिसमे एक युवक को बेरहमी से पीटा गया है।
ये भी पढ़ें : चुनावी रंजिश में चली ताबड़तोड़ गोलियां, पूर्व प्रधान के बेटे की मौत
Lucknow में चौकी के सामने मचा बवाल
इस बवाल में सबसे बड़ी चूक पुलिस की आ रही है कि जिसे समय दो गुटों में मार-पीट चल रही थी उस समय पुलिस चौकी पर कोई भी इंचार्ज नहीं था। इस बीच वहां एक सिपाही पहुंच कर दोनों गुटों अलग कर दिया और मामले को शांत किया।