महाराष्ट्र, दिल्ली और प. बंगाल में कोरोना से 24 घंटे में 287 की मौत
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 45,654 नये मामले सामने आये और इसके बाद इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 85,07,754 हो गयी। वहीं 559 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,26,121 तक पहुंच गया।

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान काेरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में 287 लोगों की मौत हुयी है, जो इस अवधि में देशभर में हुयीं कुल मौतों का 51.45 प्रतिशत है।
#IndiaFightsCorona #united2fightcorona
559 case fatalities have been reported in the past 24 hours.
Of these, ten States/UTs account for nearly 79%. pic.twitter.com/fcdgGX0BLr— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 8, 2020
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 45,654 नये मामले सामने आये और इसके बाद इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 85,07,754 हो गयी। वहीं 559 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,26,121 तक पहुंच गया।
?Total #COVID19 Cases in India (as on November 8, 2020)
▶️92.49% Cured/Discharged/Migrated (78,68,968)
▶️6.03% Active cases (5,12,665)
▶️1.48% Deaths (1,26,121)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/zoaqnwq11r
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) November 8, 2020
देश में अब तक 78,68,968 लोग इससे ठीक हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 5,12,665 सक्रिय मामले हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद-कैपिटल्स दिल्ली के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, देखें प्लेइंग एलेवेन