मेकर्स पर फिर लगा पक्षपात करने का आरोप, इस कंटेस्टेंट की वोटिंग लाइन की गई बंद

‘बिग बॉस 13’ के मेकर्स पर बायस्ड होने के कई बार आरोप लग चुके हैं। इन आरोपों में सिद्धार्थ शुक्ला को हर मामले में सही साबित करना और आसिम रियाज को हर मामले में लताड़ने तक का आरोप शामिल है।

वहीं एक बार फिर से सोशल मीडिया पर मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगा है। इस बार मेकर्स पर यह आरोप विशाल आदित्य सिंह की वोटिंग से जुड़ा है।

‘बिग बॉस’ से जुड़ी अंदर की खबर देने वाले ‘द खबरी’ ने एक पोस्ट किया था। यह पोस्ट 30 जनवरी का था। इस पोस्ट में लिखा था- ‘वीकेंड का वार का शूट शनिवार को होगा।’

इस पोस्ट पर गायत्री नाम के ट्विटर अकाउंट से कई कमेंट किए गए। इस ट्वीट में लिखा- ‘कृपया विशाल आदित्य सिंह का समर्थन करें। कैसे तीन घंटे पहले ही वोटिंग लाइन बंद हो सकती है। जबकि बाकी तीन कंटेस्टेंट्स की अभी भी वोटिंग जारी है।’

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के जरिए लोग ‘बिग बॉस’ के मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोग शो पर बैन लगाने की भी बात कर रहे हैं।

‘बिग बॉस 13’ शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। यह बिग बॉस का ऐसा पहला सीजन है जो करीब साढ़े चार महीने तक चलेगा। इसका फिनाले 15 फरवरी को है।

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह हैं। जबकि सुरक्षित कंटेस्टेंट्स के नाम रश्मि देसाई, आसिम रियाज, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा हैं।

खेल के नजरिए से देखें तो शहनाज कौर गिल और सिद्धार्थ शुक्ला टॉप पांच में जाने के मजबूत दावेदार हैं। ऐसे में बेघर होने की तलवार बाकी बचे दो कंटेस्टेंट्स पर लटकी है। ये दो कंटेस्टेंट विशाल और आरती हैं।