फिल्में बनाना एक निरंतर चुनौती है: राजकुमार गुप्ता

नई दिल्ली: ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक राज कुमार गुप्ता का कहना है कि फिल्में बनाना एक निरंतर चुनौती है लेकिन उनकी पहली फिल्म हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी। उनकी पहली फिल्म ‘आमिर’ रिलीज के 10 वर्ष पूरे कर चुकी है। गुप्ता ने कहा कि फिल्म की सफलता ने कई फिल्मकारों को प्रेरित किया है।
गुप्ता ने कहा, “प्रत्येक फिल्म चुनौतिपूर्ण है। जिस तरह का विषय चुनता हूं, प्रत्येक फिल्म मेरे लिए चुनौतिपूर्ण है। इनमें से एक को चुनना मुश्किल है।”
उन्होंने कहा, “फिल्म बनाना निरंतर संघर्ष है। आपकी फिल्म आपका कॉलिंग कार्ड है। इस अर्थ में पहली फिल्म हमेशा विशेष होती है। इसके जरिए लोग आपके बारे में जानते हैं क्योंकि इससे पहले लगों ने आपका काम नहीं देका था। वे आपकी प्रतिभा के बारे में जानना चाहते हैं कि आप इसमें सक्षम हैं या नहीं।”