ममता बनर्जी ने किया सियासी हमला, बोलीं- ‘PM हल्दिया बंदरगाह बेचने के लिए भी कहेंगे’
हल्दिया में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधानसभा 2021 चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के बीच कांटे की टक्कर है। चुनाव में जीत के लिए पार्टी के नेता एक-दूसरे पर सियासी हमला करने में लगे हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण- 27 मार्च को होगा।
‘देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद’
हल्दिया (Haldia) में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी (TMC) नेता ममता बनर्जी ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से लेकर बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वे जल्द ही हल्दिया बंदरगाह बेचने के लिए भी कहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से लेकर बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वे जल्द ही हल्दिया बंदरगाह बेचने के लिए भी कहेंगे: हल्दिया में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/tvIyf2B1l5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर (Kharagpur) में जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा (BJP) सरकार। ये मैं क्यों कह रहा हूं क्योंकि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।
70 सालों में आपने कांग्रेस के कारनामे
PM ने कहा कि पिछले 70 सालों में आपने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी (TMC) ने आपके सपनों को कैसे चूर चूर किया ये भी आपने देखा। आपने 70 साल तक अनेकों को अवसर दिया हमें 5 साल का मौका दीजिए हम 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रख देंगे। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे लेकिन पश्चिम बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया।
पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को रोकने वाला था। तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग।
ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो
PM मोदी ने कहा कि देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है। ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता।
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका को हराकर श्रीलंका फाइनल में पहुंची, इंडिया लिजेंड्स से इस दिन होगा सामना