आगे-आगे ममता पीछे-पीछे जय श्री राम का नारा, बोली बुलाकर बेइज्जत करना ठीक नहीं

कोलकाता: कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में शानिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में मौजूद थी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नेताजी पर दो शब्द बोलने के लिए आमंत्रित किया गया. लेकिन जैसे ही ममता बनर्जी अपनी जहग से उठकर आगे बढ़ने लगी,वहां बैठे कुछ लोगों ने जय-श्री-राम का नारा लगाना शुरू कर दिया. ममता ने मंच पर पहुंचते ही इसका विरोध किया और कहा कि यह सरकार का प्रोग्राम है,,किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है. इसलिए मेरे हिसाब से सरकार के प्रोग्राम का कुछ सम्मान होना चाहिए.
उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री जी की, संस्कृति मंत्रालय की आभारी हूं जो आप लोगों ने कोलकाता में प्रोग्राम बनाया. लेकिन प्रोग्राम में किसी को बुलाकर उसकी बेइज्जती करना अशोभनीय है. उन्होंने कहा मैं इसके विरोध में कुछ नहीं बोलूंगी। जय हिंद, जय बांग्ला।”
यह भी पढ़ें: CM योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ चला हंटर, ADM-SDM सहित 5 अफसरों पर गिरी गाज
यह भी पढ़ें: जब Ratan Tata बीमार कर्मचारी से उसके घर मिलने पहुंचे, 500 करोड़ देकर दिया था उदारता का परिचय