डीएम ऑफिस के बाहर व्यक्ति ने किया आत्मदाह

मथुरा। जिले में डीएम ऑफिस के बाहर फरियाद सुनाने आए एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। घटना से कचहरी परिसर में हंगामा मच गया। आग का गोला बना फरियादी करीब 90 फीसदी झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को एक व्यक्ति डीएम राजेश मीणा से अपनी फरियाद सुनाने आया था। डीएम राजेश इस दौरान नीरा राडिया की पार्टी में गए थे। उन्होंने व्यक्ति की फरियाद नहीं सुनी। इससे परेशान होकर फरियादी ने डीएम ऑफिस के बाहर ही आत्मदाह का प्रयास किया।