इस उम्र में भी इतनी फिट दिखती हैं मंदिरा बेदी, वायरल हुईं तस्वीरें

मुंबई। टीवी और बॉलीवुड स्टार मंदिरा बेदी की गिनती सबसे फिट स्टार्स में होने लगी है। 45 साल की हो चुकी मंदिरा अपनी फिटनेस के ज़रिए दूसरी एक्ट्रेस को कड़ी मात दे रही हैं। लोगों की फिटनेस आइडल बन चुकी ये एक्ट्रेस आए दिन अपनी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर किया करती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
बॉलीवुड सेलिब्रेटी मंदिरा बेदी बीते कुछ दिनों से अपने हॉट बिकनी फोटोशूट को लेकर चर्चे में थीं और अब एकबार फिर से वह अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अपनी बिकनी तस्वीरों की वजह से रातोंरात स्टार बनी मंदिरा का अब सारा ध्यान अपनी फिटनेस पर है। खबरों की माने तो उनकी ये फिटनेस की तैयारी उनकी आने वाली वेबसीरीज स्मोक के लिए है।
बता दें मंदिरा अपने आने वाले इस शो में माफिया डॉन की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं। उनके साथ इस शो में जिम सरभा,कल्कि कोचलिन,टॉम ऑल्टर, और नील भूपलम नज़र आएंगे। कहा जा रहा है इस शो के पूरे 10 से 12 एपिसोड दिखाए जाएंगे। इससे पहले मंदिरा ने टीवी और बॉलीवुड दोनों में अपनी पहचान बनाई है। जिसके बाद से अब वह अपने फैन्स के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं।