मनीष पॉल ने अपने स्टाफ के लिए किया कुछ ऐसा, टीवी जगत में हो रही तारीफ

कोरोना वायरस के डर से सभी सेलेब्स अपने काम को बीच में छोड़कर घर में रह रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक्टर/होस्ट मनीष पॉल ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आप भी उन पर प्राउड फील करेंगे। दरअसल, मनीष कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने परिवार के साथ-साथ अपने स्टाफ का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष को जब पता चला कि 31 मार्च तक सभी शूटिंग कैंसल होने वाली है तभी उन्होंने अपने पूरे स्टाफ के लिए थाक में मास्क, सैनिटाइजर, किराने का सामान और हैंड वॉश जैसी जरूरी चीजें देकर घर भेज दिया था।
मनीष ने इस बारे में कहा, ‘मैं जिम या किसी भी मीटिंग में नहीं जाने वाला। ऐसे मुश्किल भरे समय में मैंने ये डिसाइड किया कि जो मुझे घर में और काम में मदद करते हैं, अब मैं उनकी मदद करूंगा। मेरे करीब 12-15 लोगों का स्टाफ है, सबको मैंने अगले महीने की सैलरी एडवांस में देकर छट्टी दे दी है।’
मनीष ने आगे कहा, ‘उन सभी के बच्चे हैं और उन्हें भी सहज महसूस करना चाहिए। उनमें से ज्यादातर दिन या साप्ताहिक कमाई से अपना घर चलाते हैं। मैंने उन सभी को छुट्टी दी है और उनसे कहा है कि अगर मुझे तत्काल या अचानक किसी चीज़ की ज़रूरत होगी तो मैं उन्हें बुलाऊंगा, अन्यथा सभी को घर पर रहना चाहिए।’