मरजावां ने बदल दी सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत, मिला साउथ की रीमेक में ये किरदार

फिल्म मरजावां से वापस अपनी लय पा चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही एक तमिल फिल्म की रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में करने की तैयारी चल रही है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसमें सिद्धार्थ पहली बार डबल रोल करने जा रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार एक कारोबारी और एक गुंडे का होगा। सिद्धार्थ के साथ कौन सी अभिनेत्री नजर आएगी इस बात से अभी पर्दा नहीं हटा है।

जानकारी के मुताबिक हिट फिल्म थडम के रीमेक के तौर पर बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली की कुछ असल जगहों पर रखी जाएगी। फिल्म के एक अहम चेज सीन की शूटिंग व्यस्त गलियों में होगी।

अप्रैल महीने में सिद्धार्थ का लुक टेस्ट और वर्कशॉप करने की तैयारी है। फिल्म की निर्माता कंपनी टी सीरीज सिद्धार्थ की इस नई एक्शन फिल्म को इसी साल के अंत तक रिलीज करने की भी योजना बना रही है।

तमिल फिल्म ‘थडम’ का निर्देशन मागिज थिरुमेनी ने किया था। इस फिल्म में अरूण विजय मुख्य किरदार में दिखे थे। फिल्म में उनका डबल रोल था। इस फिल्म को बाद में तेलुगू भाषा में भी बनाया गया था।

यह फिल्म एक व्यापारी की कहानी है जिसका एक हमशक्ल होता है। यह हमशक्ल चोर और सट्टेबाज होता है। इसी बीच फिल्म में एक कत्ल की गुत्थी सामने आ जाती है जिसका पर्दाफाश फिल्म के क्लाइमैक्स में होता है।

चर्चित फिल्म मरजावां के बाद सिद्धार्थ 3 जुलाई 2020 को रिलीज हो रही विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। इसके साथ ही निर्माता निर्देशक इंद्र कुमार की अगली कॉमेडी फिल्म का भी हिस्सा हैं। इंद्र कुमार की फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में दिखेंगे।