बाज़ार की कमज़ोर शुरुआत, Sensex 182 अंक गिरा, Nifty 14400 के नीचे
Sensex 182.69 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 47897 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 68 अंक यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 14375 के आसपास दिख रहा है।

मुंबई: बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। बाजार ने आज कमजोरी के साथ दिन की शुरुआत की है। फिलहाल Sensex 182.69 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 47897 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, Nifty 68 अंक यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 14375 के आसपास दिख रहा है।
पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, और डॉ रेड्डीज शीर्ष सूचकांक प्राप्तकर्ता थे जबकि आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी शीर्ष ड्रग्स में से कुछ थे। व्यापक बाजार मिश्रित कारोबार कर रहे थे, जबकि अस्थिरता सूचकांक कम हो रहा था। बैंक निफ्टी 0.65% फिसल गया। मेटल शेयरों का बुल रन जारी है। Nifty मेटल इंडेक्स लगातार तीसरे दिन उछला है। SAIL TATA STEEL और HINDALCO में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
वहीँ अगर बात करे फार्म शेयर्स की तो फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी है। वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने से ASTRAZENECA एक हफ्ते में 30 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है। वहीं DR REDDYS और CADILA में भी इस हफ्ते 5 से 6 परसेंट का रिटर्न मिला है। कोरोना का असर बाज़ार पर साफ़ देखा जा सकता है। लेकिन आज दिन के अंत तक बाज़ार में सुधार की उम्मीद लगाई जा रही है। हो सकता हफ्ते का आखिरी दिन निवेशको के लिए अच्छा साबित हो।