मंगलवार को मीट की दुकानें होंगी बंद तो शुक्रवार को भी ना खुले शराब की दुकान: ओवैसी
हर मामले में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसती हुई नजर आती है। ऐसे हालात में मीट और शराब का भी मुद्दा उठ चुका है।

नई दिल्ली: देश में हर छोटी सी छोटी बातों पर जमकर राजनीति किया जाता है। हर मामले में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसती हुई नजर आती है। ऐसे हालात में मीट और शराब का भी मुद्दा उठ चुका है। गुरुग्राम नगर निगम ने फैसला किया है कि हर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेगी। इस फैसले से बेहद नराज एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने अंदाज में ट्वीट करते हुए जवाब दिया और इस फैसले की कड़ी निंदा भी की है।
#Gurugram नगर निगम द्वारा मंगलवार के दिन मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है, जिसे लेकर #AIMIM नेता @asadowaisi भड़क गए हैं। उन्होंने गुरुग्राम प्रशासन के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि इस लॉजिक से तो शुक्रवार के दिन भी शराब की दुकानों को बंद रखा जाना चाहिए। pic.twitter.com/3kMXz2FJp8
— TezTV (@TezChannel) March 19, 2021
असदुद्दीन ओवैसी ट्वीट करते हुए कहा कि कि मीट लाखों भारतीयों का खाना है और इसे अशुद्ध चीज की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम की हाल में हुई थी जिसमें ये फैसला लिया गया है कि मंगलवार को अब शहर में सभी मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी।
पार्षदों ने की मांग
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं होनी थी लेकिन बैठक के बीच में कुछ पार्षदों ने धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए मीट की दुकानें बंद कराने की मांग की।
नगर निगम के इस फैसले से नाराज ओवैसी ने कहा कि कोई भी शख्स अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहा है, इससे किसी की धार्मिक भावना कैसे आहत हो सकती है। लोग मीट खरीद रहे हैं, बेच रहे हैं और खा रहे हैं, वो किसी को भी जबरदस्ती हिस्सा लेने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं। औवेसी ने कहा कि इस तर्क के आधार पर शुक्रवार को शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीट लाखों भारतीयों का खाना है और इसे किसी अशुद्ध सामान की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Ritesh Deshmukh का यह Video हो रहा है वायरल, देखें पत्नी जेनेलिया की मजेदार कएक्प्रेशंस