महबूबा ने जारी किया वीडियो, नजरबंद करने का लगाया आरोप

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले जाने से रोकने के लिए एक बार फिर नजरबंद करने का दावा किया गया है। इस क्षेत्र में हाल ही में अधिकारियों ने सैकड़ों परिवारों को कथित रूप से वन क्षेत्र में उनके घरों से निकाला था।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष मुफ्ती ने अपने फेयरव्यू गुपकार आवास के अंदर से एक वीडियो संदेश में कहा कि नज़रबंदी एक दिनचर्या बन गई है और हमें घाटी में लोगों से मिलने से रोका जा रहा है।
Illegal detention has become GOIs favourite go to method for muzzling any form of opposition. Ive been detained once again because I wanted to visit Budgam where hundreds of families were evicted from their homes. pic.twitter.com/HFQHJHPAzQ
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 8, 2020
महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जब कभी हम लोगों से मिलने के बाहर निकलते है। तो हमें घर में नजरबंद कर देते हैं। हमें लोगों से क्यों नहीं मिलने दिए जाता है। इसका सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।”
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि जैसा सरकार, भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्रियों का कहना है कि जम्मू -कश्मीर में सब कुछ सामान्य है तो हमें क्यों नजरबंद किया जा रहा है। वह वीडियों में गेट खोलने के लिए उनके घर के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों से अनुरोध करती हुई दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: ‘कानून को वापस लेकर फिर से सबकी सहमति से इसको लागू करे’