Netflix पर नए अंदाज में दिखेंगी Michelle Obama , Cooking Show में बनायेंगी खाना

नई दिल्ली: बराक ओबामा (Barack Obama) की पत्नी मिशेल ओबामा (Michelle Obama) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. अब आप सोच रहे होंगे आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है. तनिक इंतज़ार कीजिये इसका जवाब मिलेगा. चलिए आपकी जिज्ञाशा को मिटाते है और आपको हकीक़त बताते है. दरअसल मिशेल ओबामा (Michelle Obama) नेटफ्लिक्स पर आने वाले उनके एक खास कुकिंग शो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.
Michelle Obama का कुकिंग शो
मिशेल ओबामा जल्द ही अपना कुकिंग शो लेकर आ रही है। इस कुकिंग शो की खासियत यह है कि ये एक चिल्ड्रेन ओरिएंटेड कुकिंग शो है. जिसमें मिशेल ओबामा चिल्ड्रेन फूड बनाते नज़र आयेंगी. इस खास कुकिंग शो को हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शन बना रहा है। जिसके मालिक बराक ओबामा ही हैं। साल 2018 में ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर मल्टी ईयर एग्रिमेंट पर साइन किया था ।
यह भी पढ़ें: High Court ने कहा- अगर जज करेंगे गलती को तो कैसे मिलेगा आम जनता को न्याय
बच्चों को आएगा पसंद
मिशेल ओबामा ने खुद अपने इस शो की जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा मैं ये बताते हुए काफी एक्साइटेड फील कर रही हूं कि 16 मार्च से आप सभी हमारे साथ जुड़ेंगे और इस शो को देखेंगे। मिशेल ने कहा कि बच्चे इसे पसंद करेंगे और एडल्ट्स भी इसे देखकर खुश होंगे। इस शो में काम करने की मेरी मंशा ये है कि हम बच्चों तक हेल्दी फूड पहुंचा सकें।
I’m beyond thrilled to share that on March 16, I’ll be launching a new show on @Netflix called Waffles + Mochi! I'm excited for families and children everywhere to join us on our adventures as we discover, cook, and eat delicious food from all over the world. pic.twitter.com/dedUWMp9SY
— Michelle Obama (@MichelleObama) February 9, 2021
इसके साथ ही उन्होंने शो से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. मिशेल ओबामा ने अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए यह भी लिखा की काश इस तरह के शो उस वक्त आते जब मेरी बेटी छोटी थी। मिशेल ओबामा के इस शो के एपिसोड्स लगभग 20 मिनट्स के होंगे।
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympic: गले मिलने तक पर रहेगी रोक, लेकिन बांटे जायेंगे 1.50 लाख Condoms, रूल बुक में कई सख्त नियम