माइक्रोसॉफ्ट बग ने दी चेतावनी, कहा- 10 लाख कंप्यूटर अभी भी असुरक्षित


एनगैजेट ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने दूसरी एडवाइजरी जारी की है और यूजर्स से गुजारिश की है कि ‘ब्लूकीप’ मालवेयर हमले को रोकने के लिए वे अपने सिस्टम्स को अपडेट कर लें. माइक्रोसॉफ्ट सिक्युरिटी रेसपांस सेंटर (एमएसआरसी) के इंसिडेंट रेसपांस के निदेशक सिमोन पोप ने चेतावनी दी है, “माइक्रोसॉफ्ट को विश्वास है कि यह भेद्यता मौजूद है.
केवल दो हफ्ते पहले ही इसका फिक्स जारी किया गया है और उसके बाद इस वार्म का कोई संकेत नहीं मिला है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम खतरे से बाहर हैं.” माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, “हमारी सिफारिशें वही है. हम दृढ़ता से यह सलाह देते हैं कि सभी प्रभावित सिस्टम्स को जल्द से जल्द अपडेट किया जाना चाहिए.” इन ऑपरेटिंग सिस्टम्स का व्यापक तौर पर कॉर्पोरेट एनवायरोनमेंट्स में प्रयोग किया जाता है.