मिलिंद सोमन अपने से 25 साल छोटी वाइफ के साथ यहां मना रहे हनीमून

मुंबई। बॉलीवुड के एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन पिछले महीने 22 अप्रैल को अपने से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। मिलिंद और अंकिता की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे। शादी के बाद अब ये कपल हनीमून एन्जॉय कर रहा हैं। मिलिंद इन दिनों आयरलैंड के ‘हवाई’ में पत्नी संग हनीमून मना रहे हैं।
गौरतलब हैं कि मिलिंद और अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभी हाल ही में दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हनीमून की फोटोज अपने फैंस के लिए शेयर की है। जैसा कि मालूम हो कि मिलिंद अपनी हेल्थ का बहूत ध्यान रखते हैं। मिलिंद के जैसे ही उनकी पत्नी अंकिता भी अपने हेल्थ का बहुत ध्यान रखती है।बता दे हनीमून के दौरान भी दोनों अपनी फिटनेस को भूल नहीं पाए। मिलिंद फिटनेस के मामले में सबसे आगे है।
मॉडल और एक्टर मिलिंद की उम्र 52 साल है लेकिन उन्हें देखकर कोई भी यह नही कह सकता है कि वे इतने उम्र के होंगे। मिलिंद अपनी बॉडी को इतना फिट रखते हैं कि वे अपनी उम्र कभी बयां नहीं होने देते है। इस समय अंकिता और मिलिंद के हनीमून फोटोज खूब वायरल हो रहे है।