इन मंत्री ने की #Dilwale देखने की अपील, कहा शाहरुख देशभक्त हैं

भोपाल। देश में कल बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म #Dilwale रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। हालांकि शाहरुख #Intolerance वाले बयान को लेकर कई जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ। वहीं मध्य प्रदेश एमपी के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने शाहरुख खान को भला और देशभक्त बताया है। उन्होंने कहा है कि देशभक्त आदमी की फिल्म जरूर देखना चाहिए।
शाहरुख भले आदमी हैं
देशभर में शाहरुख खान और उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ पर मचे बवाल के बीच शाहरुख को बाबूलाल गौर के रूप में समर्थक मिल गया है। बाबूलाल गौर ने कहा, ‘शाहरुख भले आदमी, बहुत भले आदमी, देशभक्त आदमी हैं। उनकी फिल्म देखना चाहिए’। उन्होंने कहा कि शाहरुख देश की शान हैं। उनका विरोध करने वालों को शर्म आनी चाहिए। वह बोले मैं सबसे अपील करता हूं पूरे देश के लोग #Dilwale जरूर देखें।