मंत्रालय ने किया सचेत, बताया साइबर क्राइम से बचने के लिए उपाय
इस दौरान इंटरनेट का अधिक उपयोग करना भी है। जिसका फायदा साइबर अपराधी ( Cyber criminal ) फ्रॉड करने के लिए उठा रहे हैं।

नई दिल्ली: कोरोना काल में देश में बैंकिंग फ्रॉड ( Banking fraud ) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी एक बड़ी वजह इस दौरान इंटरनेट का अधिक उपयोग करना भी है। जिसका फायदा साइबर अपराधी ( Cyber criminal ) फ्रॉड करने के लिए उठा रहे हैं।
आपको बता दें इन दिनों कोरोना के नाम पर ये फ्रॉड लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ( home Ministry ) ने दी है। सरकार के एक ट्विटर हैंडल जिसका नाम साइबर दोस्त है, के जरिए लोगों को इस नए तरीके से सचेत किया गया है।
यह भी पढ़ें: अजमेर शरीफ पहुंची Sara Ali Khan साथ में दिखीं माँ Amrita Singh
मंत्रालय ने लोगों को सचेत किया है कि वो इस तरह की कोई गलती न करें। साथ ही कहा है कि आपके पास आने वाले किसी भी कॉल, मैसेज या ई मेल पर आने वाले किसी भी लिंक को क्लिक न करें।
सावधान रहें, साइबर अपराधी कोविड-19 का हवाला देकर चमत्कारी इलाज, हर्बल उपचार, टीके, त्वरित जांच आदि जैसी आकर्षक पेशकश करके ग्राहकों को लुभा सकते हैं। चिकित्सा परामर्श देने एवं तत्काल भुगतान करने का आग्रह करने वाले संदिग्ध /अवांछित कॉल, ई-मेल अथवा टैक्स्ट का जबाव न दें।
— Cyber Dost (@Cyberdost) February 25, 2021
क्राइम रोकने के लिए तैयारी
इस तरह के मामले पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा सामने आए हैं। सरकार और बैंकों ने यह बीड़ा उठाया कि वो लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए सचेत किया जाएगा। लेकिन फिर भी इस तरह के क्राइम बंद नहीं हो रहे हैं। साइबर क्रिमनल लोगों को लूटने के लिए कई तरीके अपनाते हैं।
आपको बता दें कि इस लिंक पर क्लिक कर हैकर्स आपकी सभी जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसे में कभी भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि कई बार लोग बिना सोचे समझे लिंक पर क्लिक कर देते हैं और हैकर्स उनकी जानकारी हासिल कर लेते हैं। गृह मंत्रालय ने की तरफ से साइबर दोस्त के जरिए जो ट्वीट किया गया है उसमें इस मैसेज का प्रारूप दिखाया गया है।
अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज रिसीव होता है तो इसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम पुलिस में करें। साथ ही मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
यह भी पढ़ें: International Flight पर रोक बढ़ी, अब इतने दिन तक रहेगी पाबंदी