स्कूली छात्रा से हफ्ते भर तक नाबालिग ने किया रेप

पुरोला। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने स्कूली छात्रा से सप्ताह भर तक दुराचार किया और उसके बाद जब पैसे खत्म हो गए तो आरोपी गांव छोड़ने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
14 दिसंबर को हुई थी लापता
पुरोला तहसील के एक गांव की 16 वर्षीय छात्रा 14 दिसंबर सुबह घर से स्कूल के लिए गई थी, लेकिन न तो छात्रा स्कूल पहुंची और न घर लौटी। छह दिनों तक छात्रा के परिजन सिविल और राजस्व पुलिस के चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बहला-फुसलाकर किया रेप
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज की। छानबीन में जुटी पुलिस ने नौगांव बाजार से छात्रा को बरामद कर दिया। इसके साथ दूसरे गांव का एक नाबालिग भी पकड़ा गया। किशोरी ने उसपर बहलाया-फुसलाया कर साथ ले जाने का आरोप लगाया।
कई जगह किया दुराचार
आरोपी ने उसके साथ विभिन्न जगहों पर दुष्कर्म किया। वह छात्रा को देहरादून, विकासनगर और सेलाकुई ले गया था, जब पैसे खत्म हो गए तो वापस गांव ले जा रहा था। पुरोला थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।