बीड़ी न पिलाने पर बदमाशों ने चला दी गोली, आरोपी गिरफ्तार


नई दिल्लीः बीड़ी पिलाने से माना करने पर एक आदमी पर गोली चला देने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के एस एस नगर के विवेक, दिनेश और विकास के रूप में हुई है और वे सभी 23 साल के हैं.
पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक, बीते 14 अक्टूबर की रात अपने ट्रक में आलू लादने के बाद 35 वर्षीय मिथिलेश अपने हेल्पर राजकुमार और एक अन्य व्यक्ति के साथ केशवपुरम सब्जी मंडी जा रहा था. रास्ते में मिथिलेश पेशाब करने के लिए आजादपुर फ्लाईओवर के समीप ट्रक खड़ा कर दिया और जब वह अपने ट्रक के समीप लौटा तो एक व्यक्ति ने उससे बीड़ी मांगी.
तो मिथिलेश ने साफ इनकार करते हुए गाड़ी को आगे लेकर बढ़ने लगा तभी आरोपी ने अपने दो साथियों को बुलाया और उनमें से एक ने तुरंत गोली चला दी जो की राजकुमार के पेट में लगी जा कर. उसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गये. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक घायल को तत्काल पुलिस अस्पताल लेकर गयी और अशोक विहार थाने में मामला दर्ज किया.
पुलिस उपायुक्त विजयंत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी निगरानी प्रणाली और स्थानीय मुखबिरों की मदद से तीनों आरोपियों की पहचान हो गयी है और विकास को अशोक विहार में रेलवे लाइन के समीप ग्रीन बेल्ट पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ इस वारदात में अपनी संलिप्तता कबूली. मिली सूचना के मुताबित दिनेश और विवेक को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. आर्य के अनुसार दिनेश और विवेक 2016 के एक हत्याकांड में तीन महीने पहले ही जमानत पर छूटे थे. उन तीनों के पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.