‘किसानों से बात करना भी उचित नहीं समझते मोदी’
दिल्ली देहात किसान बचाओ मंच के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. नरेश कुमार ने कहा है कि आज 27 दिन हो गए

नई दिल्ली: दिल्ली देहात किसान बचाओ मंच के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. नरेश कुमार ने कहा है कि आज 27 दिन हो गए है, जब देश का अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर अपनी हक़ों की माँग के लिए बैठा है और देश के प्रधानमंत्री इन किसानों की माँगों को पूरा करना तो दूर, इनसे बात करना भी उचित नहीं समझ रहे।
प्रधानमंत्री कर रहे किसानों के ऊपर काउंटर अटैक
उन्होंने बवाना विधानसभा के क़ुतुबगढ गाँव में 20 गांवो के किसानों की एक महापंचायत को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि यह देश के इतिहास मे पहली बार हो रहा है कि देश का प्रधानमंत्री किसानों के ऊपर काउंटर अटैक करा रहा है पार्टी के नेता और सांसद इस काले क़ानून के पक्ष में सभाएँ कर रहे हैं।
लोकतंत्र के लिए बेहद ख़तरनाक
डा़ कुमार ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद ख़तरनाक है और इससे पहले किसानों के साथ ऐसा अत्याचार कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की माँग पर सरकार जनता के लिए क़ानून बनाती है मगर यहाँ तो किसानों ने माँग ही नहीं की फिर इसकी क्या ज़रूरत थी।
जयकिशन ने कहा कि किसान और मज़दूर का रिश्ता बहुत नज़दीक का है इससे मज़दूरों पर भी असर पड़ेगा इसलिए आप सब इस किसान आंदोलन में आए।
यह भी पढ़े:एयू बैंक ने डिजिटल बैंकिंग का नया रूप लॉन्च किय