फिल्म ‘इश्क तेरा’ में इस कलाकार के साथ काम करेंगे मोहित मदान

मुंबई: मनोज पाहवा के साथ 2015 की फिल्म ‘लव एक्सचेंज’ में काम कर चुके अभिनेता मोहित मदान एक बार उनके साथ आगामी फिल्म ‘इश्क तेरा’ में नजर आएंगे। मोहित ने कहा कि मनोज बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो वह उनके साथ बार-बार काम करना चाहेंगे।
मोहित ने एक बयान में कहा, “मनोज और मैं पहले भी पर्दा साझा कर चुके हैं। चूंकि मैं इस उद्योग में नया था, थोड़ा असमंजस में था और अपने अभिनय को लेकर परेशान रहता था, उस समय मनोज ने मुझे शूटिंग पर ध्यान केंद्रित करने और इसका लुत्फ लेने में मदद की। वह प्रतिभाशाली हैं और उनकी संगत में रहकर बतौर कलाकार मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं उनके साथ फिर काम करने की ख्वाहिश रखता हूं।”
मोहित ‘इश्क तेरा’ के प्रचार के लिए दिल्ली में मौजूद हैं। फिल्म ‘अक्सर-2’ के अभिनेता ने कहा कि दिल्ली आना मजेदार है।