मलेशिया में नए पीएम बनें मोहिउद्दीन, सुधर सकते है भारत से सम्बन्ध

मलेसिया में महीनों से जारी सियासी उठापठक पर विराम लग गया, सुल्तान ने पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को देश का नया प्रधानमंत्री बनाए जाने की घोषणा की। महातिर मोहम्मद के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से मलयेशिया में राजनैतिक गतिरोध जारी था। अब यह थम गया है

महातिर मोहम्मद के सत्ता में आने के बाद मयेशिया की पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ी थी। महातिर ने कई बार भारत के अंदरूनी मामलों को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी। इसके कारण भारत और मलयेशिया के संबंध पिछले 70 सालों में सबसे नीचे चले गए हैं।
भारत द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी महातिर मोहम्मद ने पाकिस्तान को खुश करने के लिए भारत के निजी मामलों में टिप्पणियां की। जिसके बाद भारत ने मलयेशिया से आने वाले पाम ऑयल के व्यापार पर प्रतिबंध से मलयेशिया को अरबों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बता दें कि महातिर मोहम्मद 1981 से 2003 तक मलयेशिया के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और 2018 में वो एक बार फिर से प्रधानमंत्री चुने गए थे। महातिर के सत्ता में रहने के दौरान भारत से तनाव लगातार बना हुआ था।