सास ने विवाद सुलझाने के लिए बुलाया था घर चाकू घोंपकर बहू को मार डाला


शबिस्तां के पिता फहीमुद्दीन ने बताया कि सोमवार को शबिस्तां का फोन पर ननद आसमीन से विवाद हुआ था। इस पर सास नसीमा ने उसे मुरादनगर से दिल्ली बुलाया। मंगलवार शाम शबिस्तां मायके पहुंची और वहां से पिता फहीमुद्दीन, बहन गुलिस्तां और बेटी सोनिया के साथ ननद आसमीन के घर पहुंची। आसमीन के पति जमील ने उन्हें अंदर बिठाया।
इसी दौरान नसीमा पहुंची और बातचीत के दौरान शबिस्तां को गालियां देने लगी। गुस्से में वह अंदर से चाकू लेकर आई और शबिस्तां के पेट में तीन-चार वार कर दिए। बीच-बचाव में गुलिस्तां के कंधे में चाकू लग गया। फहीमुद्दीन ने किसी तरह नसीमा से चाकू छीना। इस बीच, नसीमा फरार हो गई।इधर, फहीमुद्दीन किसी तरह दोनों बेटियों को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचा। वहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में शबिस्तां की मौत हो गई। पुलिस ने नसीमा को गिरफ्तार कर लिया। शबिस्तां के परिजनों का आरोप है कि हत्या योजना बनाकर की गई।