रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी को फिर मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीय लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरधारकों ने फिर मुकेश डी. अंबानी को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक की कमान सौंप दी है। वह अप्रैल 2019 से लेकर अगले पांच साल तक इस पद पर बने रहेंगे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को आरआईएल द्वारा दाखिल विनियामक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में संपन्न कंपनी की 14वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों ने इस संबंध में निर्णय लिया।
आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को दोबारा कंपनी के एमडी के रूप में नियुक्त करने को लेकर लाए गए प्रस्ताव पर 98.50 फीसदी शेयरधारकों ने पक्ष में मत दिया।
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने लगातार 10वें साल अपने सालाना पारितोषिक में कोई परिवर्तन नहीं किया। उन्हें सालाना पारितोषिक के रूप में 15 करोड़ रुपये मिलता है। उनके इस पारितोषिक में वेतन, भत्ते, अनुलाभ, सेवानिवृति लाभ और भुगतान योग्य कमीशन मिलता है।
इसके अतिरिक्ति शेयरधारकों ने कुल 20,000 करोड़ रुपये मौद्रिक मूल्य की एक निजी व्यवस्था पर शोध्य व अपरिवर्तनीय ऋण पत्र की खरीद की पेशकश करने की कंपनी की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की।