लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोहिया ट्रस्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए अलग पार्टी बनाने के मामले में विराम लगा दिया है। दरअसल, काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि बेटे अखिलेश यादव से मनमुटाव होने के कारण मुलायम अपनी एक अलग पार्टी अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी के नाम से बना सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : आज आएगी अखिलेश पर कयामत, मुलायम कर सकते हैं बड़ा धमाका
मुलायम ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ये बात साफ़ कर दी है कि वो कोई भी नई पार्टी नहीं बना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि पिता के रूप में उनका आशीर्वाद हमेशा बेटे अखिलेश के साथ होगा लेकिन वो आज भी अखिलेश की कई नीतियों से सहमत नहीं हैं। इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम ने ये भी कहा कि अखिलेश अपनी बात से मुकर गए हैं।