मुंबई। टीम इंडिया ने श्रीलंका को मुंबई टी-20 मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उनका 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच में श्रीलंका टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।
भारत के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए
भारत के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। श्रेयर अय्यर ने 30 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए। इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया। मेहमान टीम की तरफ से असेला गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। सदिरा समाराविक्रमा (21) ने उनका साथ दिया, लेकिन यह जोड़ी सिर्फ 38 रन ही जोड़ सकी।
And that's the game. Finishing off the game in style and ending the home season on a high! #TeamIndia wrap up the T20I series 3-0 #INDvSL pic.twitter.com/AeCnKISzv6
— BCCI (@BCCI) December 24, 2017
जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए
अंत में दासुन शनाका ने नाबाद रहते हुए 20 रन बनाए। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। टी-20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट झटका। उन्होंने कुसल परेरा को आउट किया। चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
#TeamIndia have won the toss and will bowl first. Changes – Siraj & Sundar in place of Jasprit Bumrah & Yuzvendra Chahal #INDvSL pic.twitter.com/Em2A1tXKo7
— BCCI (@BCCI) December 24, 2017
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, कुशल जनिथ परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, दासुन शनका, चाटुरंगा डी सिल्वा, सचिथ पाथिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो, दुशमंथा चामीरा।