फेमस फुटबॉलर ‘डिएगो माराडोना’ के निधन पर नायडू, मोदी, रिजिजू और राहुल गांधी हुए भावुक
अर्जेंटीना के फुटबॉलर ‘डिएगो माराडोना’ के निधन पर नायडू, मोदी, रिजिजू और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉलर डिएगो माराडोना के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
दिल का दौरा पड़ने से निधन
माराडोना का ब्यूनस आयर्स में बुधवार को अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 60 वर्ष के थे। नायडू ने गुरुवार को एक शोक संदेश में कहा कि उनके निधन से फुटबॉल की दुनिया को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि माराडोना असाधारण खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने खेल से करोड़ों लोगों के दिलों को जीता। उनका आकस्मिक निधन फुटबॉल की दुनिया को भारी नुकसान है।
Diego Maradona was a maestro of football, who enjoyed global popularity. Throughout his career, he gave us some of the best sporting moments on the football field. His untimely demise has saddened us all. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2020
मोदी हुए भावुक
उपराष्ट्रपति ने कहा, “दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं माराडोना के परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। पीएम मोदी ने माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “डिएगो माराडोना फुटबॉल के जादूगर थे जिन्होंने विश्व में इस खेल को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया। माराडोना ने अपने जीवन में फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतरीन खेल क्षणों का हमें आनंद दिया। उनके असमय निधन से हम सभी दु:खी हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
Diego Maradona was a rare sportsman who enthralled millions with his magical game. His sudden demise is a huge loss to the world of football. My thoughts are with his family and fans in this hour of grief. May his soul rest in peace. #Maradona pic.twitter.com/amEu3eLqoj
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 26, 2020
खेल मंत्री रिजिजू ने दी श्रद्धांजलि
खेल मंत्री रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि अब कोई दूसरा माराडोना नहीं पैदा होगा। उन्होंने ट्वीट किया, “अब फिर से कोई दूसरा माराडोना पैदा नहीं होगा। वह पहले फुटबॉल सुपरस्टार हैं जिन्हें हमने टेलीविजन पर लाइव देखा था। मैं महान पेले और बेमिसाल गैरिंचा को कभी लाइव खेलते नहीं देख सका लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने माराडोना का जादू लाइव देख पाया! ‘फुटबॉल के भगवान’ को श्रद्धांजलि।”
There will be no another Maradona born again. He is the first Football Superstar we saw live in television. I couldn't see the live game of great Pele and mesmerizing Garrincha playing but I'm extremely lucky to see the live magic of MARADONA!
RIP "God of Football". pic.twitter.com/uQRV9GIFRa
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 25, 2020
राहुल ने व्यक्त किया शोक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माराडोना के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, “डिएगो माराडोना, महान हस्ती छोड़कर चली गई। वह एक जादूगर थे, जिन्होंने बताया कि क्यों फुटबॉल का खेल इतना खुबसूरत है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।”
Diego #Maradona, the legend has left us. He was a magician who showed us why football is called “The beautiful game”.
My condolences to his family, friends and fans.
Gracias Argentina.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2020
शशि थरूर ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त किया।उन्होंने कहा, “भगवान ने अपना हाथ वापस ले लिया है।”
RIP #DiegoMaradona. God has reclaimed His hand. pic.twitter.com/RnRqRTuqDB
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 25, 2020
अभिनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर माराडोना को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, “डिएगो माराडोना, आपने फुटबॉल को और भी सुंदर बना दिया था। आपकी बहुत याद आएगी। उम्मीद है अब आप नयी दुनिया का भी इस तरह मनोरंजन करेंगे।” बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने माराडोना के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी एक तस्वीर साझा की है।
Diego Maradona….you made football even more beautiful. You will be sorely missed and may you entertain and enthral heaven as you did this world. RIP…. pic.twitter.com/PlR2Laxfj2
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 25, 2020
यह भी पढ़े:उद्योगपति रतन टाटा बोले ‘मुंबई के लोगों की एकता और धैर्य बेमिसाल’
यह भी पढ़े:रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक शातिर बदमाश गिरफ्तार