मुंबई: टीवी जगत के 8 साल पुरानी हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा-नैतिक के रोमांस के बाद अब कार्तिक- नायर का बाथरूम रोमांच इन दिनों सुर्खियाँ बटोर रहा है। इस शो के हाल के एपिसोड में दोनों की दमदार केमेस्ट्री देखने को मिली।
इनदिनों टीवी शो में चल रहे ड्रामे में नायरा को काई खून से लिखा लेटर मिलता है जिसे देखने के बाद वो काफी परेशान होकर बाथरूम में चली जाती है। नायरा को परेशान देख कार्तिक भी उनके पीछे जाते हैं। बाथरूम का नल टूट जाने से उनके बीच रोमांस का माहौल बन जाता है।
वैसे तो कार्तिक कही न कही रोमांस का बहाना धुंध ही लेते है लेकिन, दरअसल हुआ यूँ की नायर को परेशान देखकर कार्तिक को रोमाचे करने का बहाना मिल गया।
उनके बीच रोमाचे की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं। इन तस्वीरों में कभी कार्तिक नायरा भीगे बालों को पोछते हैं तो कभी ड्रायर से उनके बाल सुखाते हैं।
इस शो में लुटेरी दुल्हन का सीक्वेंस खत्म होने के बाद एक और नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में उनके किसी सिरफिरे आशिक की एंट्री हो गई है। जिसके बारे में सोच सोचकर नायरा काफी परेशान हो रही हैं।