मोदी ने विजय दिवस पर सैनिकों को किया नमन

नयी दिल्ली: आज यानी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के मौके पर 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना के जवानों के अदम्य साहस और शौर्य और वीरता की सराहना की और उन्हें नमन किया.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “आज विजय दिवस के मौके पर हम 1971 के लड़ने वाले बहादुर जवानों की अदम्य भावना को याद करते हैं. उनके अदम्य साहस और देशभक्ति ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया. देश उनकी सेवाओं से सदैव प्रेरणा लेता रहेगा.”
वहीँ पीएम मोदी ने देशभक्ति के समर्पण भाव से देश की सेवा करने वाले सेना के जवानों को प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक बताया.