नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर S. P. Jananathan का हुआ निधन

नई दिल्ली : कार्डिएक अरेस्ट की वजह से साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर S. P. Jananathan की रविवार को मृत्यु हो गई है।फिल्म प्रोडूसर,डायरेक्टर S. P. Jananathan की तबियत पिछले कुछ दिनों से काफी ख़राब चल थी और इसी वजह से उन का चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन सेहत ने उन का साथ नहीं दिया।
इयारकई से की थी अपने करियर की शुरुआत
7 मई,1959 को जन्मे, जननाथन ने 2003 में इयारकई से अपने करियर की शुरुआत की थी ,जिसने तमिल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार भी जीता था।
इनका आखरी प्रोजेक्ट विजय सेतुपति और श्रुति हासन स्टारर लबाम है जिस का रिलीज होना अभी बाकी है।
अपने एक ट्वीट में ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने एसपी जननाथन की मौत की पुष्टि की। अभिनेता विजय सेतुपति, श्रुति हासन,अभिनेता हरीश कल्याण म्यूज़िक कम्पोज़र डी इम्मन स्थित कई सेलेब्स ने ट्वीट कर एसपी जननाथन को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ें : इस कंपनी ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती Touring Bike, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!