पठानकोट : मोदी के कॉल पर नवाज आए Action में

नई दिल्ली। पठानकोट आतंकी हमले पर पाकिस्तान ने अब सख्त रुख अपना लिया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में साफ निर्देश दिए हैं कि पठानकोट के गुनाहगारों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
भारत ने पाकिस्तान को पठानकोट हमले पर चेतावनी देते हुए कहा था कि वह इस हमले के मद्देनजर सौंपे गए सबूतों पर तुरंत कार्रवाई करे।
इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘बैठक के दौरान राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है।’ हालांकि NBT की खबर के मुताबिक बैठक में पठानकोट हमले को लेकर भारत की ओर से साझा की गई जानकारी पर चर्चा हुई। इन पर तेजी से कार्रवाई करने का भी मन बनाया गया है।
इस बैठक में वित्त मंत्री इशाक डार, गृहमंत्री निसार अली खान, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) नासिर खान जांजुआ, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आफताब सुल्तान शामिल हुए।
खबर यह भी है कि पाकिस्तानी अधिकारियों का मानना है कि भारत की ओर से दी गई जानकारी पर्याप्त नहीं है। ठोस जानकारी हासिल करने के बाद कार्रवाई में काफी आसानी होगी। वरना अक्सर सबूतों के अभाव में कोर्ट गुनाहगारों को छोड़ देती है।
माना जा रहा है कि यह पूरी कवायद प्रधानमंत्री मोदी के उस फोन के बाद शुरू हुई है, जो उन्होंने नवाज शरीफ को किया था। मोदी ने नवाज को बातचीत से पहले इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा था।