नीरज का म्यूजिकल धमाका, अरिजीत और नूरा सिस्टर्स ने रीक्रिएट किया ‘सैयोनी’

जिन लोगों ने मशहूर गायक अरिजीत सिंह का कोक स्टूडियो वाला एपीसोड देख रखा है और इस एपीसोड में उनके गाए लोकप्रिय गाने ‘सैयोनी’ को बार बार लूप पर सुनते रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और असम में हिंदी फिल्मों के बड़े वितरक रहे नीरज तिवारी अब अरिजीत को लेकर यही गाना एक फिल्म के लिए बना रहे हैं। इस गाने में नूरा सिस्टर्स भी अरिजीत का साथ दे रही हैं।

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रहने वाले नीरज तिवारी के परिवार का फिल्मों से पुराना नाता रहा है। लेकिन, अब तक वह सिर्फ फिल्में वितरित करते रहे हैं। नीरज बताते हैं, “हमने हिंदी सिनेमा की तमाम सुपरहिट फिल्मों का असम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में वितरण किया है। फिल्मों को लेकर मेरा अपना लगाव बचपन से रहा और अब हम वितरण के साथ साथ फिल्म व सोलो म्यूजिक निर्माण में भी उतर चुके हैं।”

नीरज अपनी कंपनी आगाज स्टूडियो की भविष्य की रणनीति के बारे में भी विस्तार से बताते हैं। वह कहते हैं, “हम आज के दौर के तमाम बेहतरीन गायकों जैसे अरिजीत सिंह, अल्तमश, दीपाली साठे, पलक मुच्छल, असित त्रिपाठी के गाने बना रहे हैं।

